Khabar Chhattisgarh

Raigarh: महिला पुलिसकर्मी बोली- खर्चा दोगे तभी लापता की करेंगे खोजबीन, पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गुम बालक को ढूंढने के नाम पर जूटमिल थाने में पदस्थ एक महिला पुलिस कर्मी के द्वारापैसे की मांग करने का मामला सामने आया है। महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।


छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गुम बालक को ढूंढने के नाम पर जूटमिल थाने में पदस्थ एक महिला पुलिस कर्मी के द्वारापैसे की मांग करने का मामला सामने आया है। महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल को लिखे गए शिकायत पत्र में महिला शिवानी सिंह ठाकुर ने बताया है कि उनका पांच वर्षीय पुत्र 29 अगस्त को घर के बाहर खेल रहा था। 

इसी बीच अचानक व गायब हो गया। परिजनों के द्वारा आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद बालक का कहीं पता नही चलने पर उन्होंने 30 अगस्त मामले की शिकायत जूटमिल थाने में की है। महिला ने बताया है कि 08 अगस्त को वह अपने गुम बेटे की जानकारी लेने जब जूटमिल थाने पहुंची इस दौरान वहां मौजूद एक महिला पुलिस कर्मी ने उससे कहा कि कुछ खर्चा दोगे तभी हम खोजबीन करेंगे नही तो हम कहां से करेंगे। 

महिला ने अपने ज्ञापन में कहा है कि वह गरीब परिवार से है और रोजी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते आ रहे हैं। ऐसे में अपने बच्चे के खोजबीन करने के लिये जूटमिल थाने में पदस्थ महिला पुलिस कर्मी को पैसे देने में सक्षम नही है। बहरहाल महिला ने कल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर महिला पुलिस कर्मी के खिलाफ शिकायत करते हुए गुम हुए बच्चे को ढूंढने में मदद करने की बात कही है। 

क्या कहते हैं थाना प्रभारी 

इस संबंध में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि रायगढ़ पुलिस लगातार आपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुए बालकों को अन्य राज्यों से ढूंढ-ढूंढकर उनके परिजनों से मिलाया जा रहा है। जूटमिल पुलिस भी इस मामले में काफी गंभीरता से कार्य कर रही है। महिला पुलिस कर्मी के द्वारा गुम बालक को ढूंढने के नाम पर पैसे की मांग नही की गई है।



Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh