खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बाम्हनपाली में एक बड़ी घटना घटित हुई है , जिसमे पति ने नशे की हालत में मामूली विवाद पर अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी है।
सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू, महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर ,आरक्षक बिशोप सिंह, मनोज भारती, एवं टीम मौके पर पहुंची और मामले की पूरी जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार घटना के पीछे घरेलू विवाद बताया जा रहा है ।पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लाया गया है । आरोपी पति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है , मिली जानकारी के अनुसार मृतिका का नाम विमला चौहान और आरोपी का नाम कुशल चौहान बताया जा रहा है ।
फिलहाल पूरी जांच के बाद ही घटना के पीछे का कारण पता चल सकेगा ।