रायगढ़, बरमकेला ब्लॉक में महुआपाली में एक राइस मिल में दीवार गिरने से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। कुछ देर तक परिजनों ने शव को राइस मिल के सामने रोड पर रखकर चक्काजाम भी किया। मुआवजा देने के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के बाद मिल मालिक पर एफआईअर दर्ज की है।उद्योगों में होने वाली दुर्घटनाओं के आधे मामले तो सामने आ ही नहीं पाते क्योंकि इन्हें वहीं दबा दिया जाता है। कई बार उद्योग संचालकों की लापरवाही और अनदेखी का खामियाजा मजदूर को जान देकर भुगतना पड़ता है। ऐसा ही कुछ बरमकेला ब्लॉक के मां देवसरवाली राइस मिल में हुआ है।
बुधवार को राइस मिल में काम करते समय एक मजदूर की मौैत हो गई। मिल के अंदर जहां कनकी गिरता है वहां एक पुरानी दीवार थी। दीवार के दोनों ओर कनकी डंप होता था। बुधवार को मजदूरों ने एक तरफ की कनकी को उठाकर बोरों में भर दिया था। दुसरी ओर कनकी बहुत ज्यादा होने के कारण दीवार पर दबाव पड़ा। इस तरफ मजदूर अशोक सिदार निवासी खोखेपुर बची हुई कनकी उठा रहा था। तभी दीवार ढहकर उसके ऊपर गिरी। इससे अशोक के सिर पर पीछे की साइड में गंभीर चोट आई। स्पॉट पर ही उसकी मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने शव को रोड पर रखकर चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया है। फौरी तौर पर राइस मिलर शिव अग्रवाल ने मजदूर के परिजनों को एक लाख नकद और तीन लाख चैक से मुआवजा दिया है।
मिल संचालक के विरुद्ध अपराध दर्ज
पुलिस ने पीएम के बाद मां देवसरवाली मिल की संचालक राधा देवी अग्रवाल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है। पुरानी दीवार होने के बावजूद वहां खतरनाक स्थिति में काम करवाया जा रहा था। कुछ समय तक मामले को दबाने का प्रयास किया गया लेकिन बात खुल गई। सरिया टीआई शिवकुमार धारी ने बताया कि मिल में हुई मजदूर की मौत के बा
