Khabar Chhattisgarh

बीजापुर में ड्यूटी के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आया CRPF का जवान, मौत

 छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक जवान की मौत हो गई। 23 साल का जवान नक्सल विरोधी अभियान में ड्यूटी कर रहा था। इसके पहले भी एक जवान की बाइक एक्सिडेंट में मौत हो गई थी।


बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बृहस्पतिवार को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से सीआरपीएफ के 23 वर्षीय जवान की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कांस्टेबल कमलेश हेमला की उस समय मौत हो गई जब सीआरपीएफ की 85वीं बटालियन का एक दस्ता सुबह अपने कवड़गांव शिविर से आसपास के इलाकों में अभियान पर निकला था।

उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान बारिश शुरू हो गई और हेमला बिजली गिरने से घायल हो गए। बीजापुर के एक अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जिले के संतोषपुर गांव के निवासी हेमला बस्तरिया बटालियन से जुड़े थे, जो सीआरपीएफ की एक विशेष इकाई है जिसमें बस्तर क्षेत्र के नक्सल प्रभावित जिलों से चुने गए युवा शामिल होते हैं। उन्होंने बताया कि वह कवड़गांव में सीआरपीएफ की 85वीं बटालियन के शिविर में तैनात थे। दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है और आगे की जांच जारी है।

इसके पहले भी हो चुका है हादसा

बता दें कि हाल ही में 29 अगस्त को भी एक जवान की एक हादसे में मौत हो गई। नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बाइक के खाई में गिर जाने से यह हादसा हुआ था। इस हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हुई थी। वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया था। गौरतलब है कि प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बताया है कि तीन दिनों तक गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। बारिश से कई जिलों में लोगों का हाल बेहाल है। वहीं वज्रपात से एक जवान की मौत हो गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh