Khabar Chhattisgarh

CG News: टीकाकरण के बाद नवजात की हुई मौत! पिता ने लगाया गंभीर आरोप, अधिकारियों ने क्या कहा?

 Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में एक नवजात बच्चे की मौत हो गई है। उसके पिता ने आरोप लगाया है कि बच्चे की मौत टीकाकरण के बाद हुई है। वहीं दूसरी ओर जिले के अधिकारियों ने पिता के आरोप को गलत बताया है।


छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में डेढ़ महीने के नवजात बच्चे की मौत होने के बाद उसके पिता ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि टीकाकरण के बाद तबीयत बिगड़ने से बच्चे की मौत हुई। हालांकि, राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिता के इन आरोपों को गलत करार दिया।

ब्च्चे के पिता सरवन अयाम ने बताया कि मरवाही ब्लॉक के सेमरदर्री गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को आयोजित टीकाकरण शिविर में ब्च्चे को टीका लगाया गया था। अयाम ने आरोप लगाया है कि टीकाकरण के बाद घर पहुंचते ही नवजात की तबीयत खराब हो गई। बुधवार को उसे फिर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से बच्चे को गौरेला के जिला अस्पताल भेज दिया गया। इसके बाद नवजात को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सीएमएस) स्थानांतरित किया जाना था, लेकिन जिला अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई।

अयाम ने बताया कि टीका लगाए जाने से पहले बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था। वहीं दूसरी ओर जिला में टीकाकरण अधिकारी डॉ. केके सोनी ने बताया कि बच्चे को ब्लड की कमी (एनीमिया) थी और वह निमोनिया से भी पीड़ित था, जिसके कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। मरवाही ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्षवर्धन मेहर ने डॉ. सोनी की बात का समर्थन करते हुए कहा कि बच्चे की मौत टीकाकरण के कारण नहीं हुई। बता दें कि इसके पहले भी बिलासपुर में लोगों ने आरोप लगाया था कि टीकाकरण के बाद 2 बच्चों की मौत हो गई थी। वहीं विपक्ष ने इस मुद्दे पर सवाल खड़ा किया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh