Khabar Chhattisgarh

तंबाकू खाने से मना करने पर बच्चे ने किया सुसाइड:छत्तीसगढ़ में खिड़की में रस्सी बांधकर लगाई फांसी; पिता की डांट से था नाराज

 छत्तीसगढ़ के जशपुर में पांचवी के छात्र ने आत्महत्या कर ली। बच्चे को पिता ने तंबाकू खाने को लेकर उसे डांट लगाई थी। इससे नाराज होकर 12 साल के बच्चे ने फांसी लगा ली।


मामला बगीचा थाना इलाके के ग्राम पंचायत छिछली के खोमरापाठ गांव का है। जानकारी के मुताबिक बच्चा गांव के ही प्राथमिक शाला में पढ़ाई करता था। घटना 5 सितंबर की बताई जा रही है।


कमरे में अकेले सोया था बच्चा


छात्र मुकेश घर के एक कमरे में रात को खाना खाकर अकेले सोया था। जब सुबह वह नहीं उठा तो परिजनों ने आवाज लगाई। इसके बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला। कुछ देर बाद परिजनों ने खिड़की की ओर देखा तो उनके होश उड़ गए। बच्चा घर के ही खिड़की में फांसी के फंदे पर झूल रहा था।


रस्सी के सहारे लटका था शव


परिजन दरवाजा तोड़ कर अंदर गए। बच्चे की मौत हो चुकी थी जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बच्चे ने खिड़की में लगी रॉड में रस्सी से फांसी का फंदा बनाया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


पिता ने तंबाकू खाने से मना किया था


परिवार वाले गहरे सदमे में हैं और पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक बच्चे काे कुछ दिन पहले उसके पिता ने तंबाकू खाने से मना किया था, जिससे कारण बच्चा नाराज था। फिलहाल, बगीचा थाना क्षेत्र की चाैकी पण्ड्रापाठ पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 13 साल के बच्चे को पिता ने देर रात मोबाइल देने से मना कर दिया। इससे नाराज बेटे ने रात को ही अपने घर के बाथरूम में फांसी लगा ली। देर रात करीब ढाई बजे दादी ने बाथरूम में लटकती उसकी लाश देखी। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के अशोक नगर की है।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में एक 11वीं के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि स्कूल में पैरेंट्स मीटिंग के बाद पिता ने कम नंबर आने और मोबाइल में गेम खेलने को लेकर बेटे को फटकार लगाई थी। बेटे ने कमरे में पंचिंग बैग के बेल्ट से फंदा बनाकर झूल गया। पूरा मामला स्मृति नगर चौरी के विनोभा नगर जुनवानी का है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh