Khabar Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 7 की मौत:तालाब किनारे पेड़ के नीचे बातचीत कर रहे थे; 4 की हालत गंभीर

 



छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गई। घटना में 4 लोग घायल हो गए। सभी पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ।

मामला सिटी कोतवाली थाना इलाके के मोहतरा गांव का है। जानकारी के मुताबिक, गांव के कुछ लोग तालाब किनारे पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम बदला और आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में 11 लोग आ गए जिसमें 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई।

जिला अस्पताल पहुंचे गांव वाले

7 लोगों की मौत के अलावा चेतन साहू, बिंदराम साहू और बिसंभर साहू समेत 4 लोग घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। घटना के बाद बड़ी संख्या में गांव वाले जिला चिकित्सालय पहुंचे हैं। वहीं पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा भी वहा पहुंचकर लोगों को ढांढस बंधा रहे हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh