फोटोग्राफी एसोसिएशन रायगढ़ ने बुधवार को वरिष्ठ फोटोग्राफर सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर योगेश पांडे राकोला कलर लैब, ज्ञानेश्वर सिंह ठाकुर राजा स्टूडियो कोडातराई, धनंजय सिंह राजपूत राज स्टूडियो रायगढ़, थान सिंह चौधरी, खमरिया तमनार, मालिकराम डनसेना घरघोड़ा का सम्मान फोटोग्राफी के क्षेत्र में किया गया। इस बार वर्ल्ड फोटोग्राफी दिवस के िदन रक्षाबंधन का भी त्योहार था। इसलिए 21 अगस्त बुधवार को वर्ल्ड फोटोग्राफी दिवस केक काटकर मनाया गया। इसमें प्राइवेट फोटोग्राफिक संगठन के वर्तमान अध्यक्ष श्रवण चौहान, उपाध्यक्ष आलोक प्रधान, सचिन नंदू , कोषाध्यक्ष अजय सिंह राजपूत, नगर प्रमुख चंद्रमणि बेहेरा, सहसचिव सुमित साहू, अध्यक्ष जितेंद्र बेहरा, कार्यक्रम प्रमुख नरेश साहू डिग्री लाल निषाद, अमित यादव, आलोक बर्मन, प्रेम जैसवाल, संतोष नायक, राज पटेल के साथ-साथ रायगढ़ और सारंगढ़ जिले से भारी संख्या में फोटोग्राफर उपस्थित हुए थे।
