Khabar Chhattisgarh

Raigarh News: शव वाहन के लिए 1099 पर कॉल कर ले सकते हैं नि:शुल्क सुविधा

 


शव वाहन के लिए राशि की मांग की शिकायत के लिए नंबर्स किए गए जारी

कलेक्टर गोयल ने कार्यवाही के दिए हैं निर्देश


रायगढ़, 22 अगस्त 2024/ रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल और जिला अस्पताल से शव वाहन में मरीज के पार्थिव शरीर को घर तक छोडऩे के लिए वाहन की व्यवस्था है। मुक्तांजलि शव वाहन की सुविधा टोल फ्री नंबर 1099 पर कॉल कर के ली जा सकती हैं। यह सुविधा पूर्णत: नि:शुल्क है। किंतु यदि वाहन से शव छोडऩे के एवज में किसी भी प्रकार की राशि की मांग की जाती है, तो इस संबंध में शिकायत करने के लिए कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर नोडल अधिकारियों के नंबर जारी किए गए हैं। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से रघुनाथ शर्मा 88395-94227 और जिला अस्पताल से देवेन्द्र गुर्जर को 9826040108 पर कॉल कर के शिकायत कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh