Khabar Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ को हरेली के दिन मिली बड़ी सौगात, ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ विस्तार

 Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरेली अपने के साथ मनाया। इस अवसर पर रायपुर के सिविल लाइन स्थित सीएम हाउस को परंपरागत रूप से सजाया गया था । सीएम साय ने अपनी धर्मपत्नी कौशल्या साय एवं परिजनों के साथ विधिवत रूप से तुलसी माता, नांगर, कृषि उपकरणों, गेड़ी की पूजा कर अच्छी फसल, किसानों और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।



हरेली तिहार के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर 535 चिकित्सा अधिकारियों की संविदा पर नियुक्ति की गई। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पदस्थापना आदेश जारी किए। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने बताया कि नई नियुक्तियों का उद्देश्य राज्य भर में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना है, खासकर दूरदराज के इलाकों में बेहतर और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाओं का लाभ पहुंचाना। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 2018 बैच के एमबीबीएस स्नातकों को दो साल के अनुबंध पदों की पेशकश की है।

नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों को विभिन्न जिलों में वितरित किया गया है। बालोद जिले को 22, बेमेतरा को 10, धमतरी और गरियाबंद को 6-6, दुर्ग को 55, कबीरधाम को 20, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को 8 और महासमुंद को 34 नए डॉक्टर मिले हैं।रायपुर में 42 चिकित्सा अधिकारी, राजनांदगांव में 22 चिकित्सा अधिकारी पदस्थ किए गए। अन्य आवंटनों में बलौदाबाजार-भाटापारा में 3 अधिकारी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 15, बिलासपुर में 22 और जांजगीर-चांपा में 12 अधिकारी शामिल हैं। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 4 अधिकारी, कोरबा में 32, मुंगेली में 3 और रायगढ़ में भी 42 अधिकारियों की अतिरिक्त नियुक्ति की गई।


बस्तर क्षेत्र में नियुक्तियां

बस्तर क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण नियुक्तियां हुईं। बस्तर जिले में ही 17 नए चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किए गए। बीजापुर में 5, दंतेवाड़ा में 13, कांकेर में 19, कोंडागांव में 7, नारायणपुर में एक और सुकमा में 11 नए डॉक्टर नियुक्त किए गए।इन नियुक्तियों से अन्य जिलों को भी लाभ मिला। बलरामपुर को 19 चिकित्सा अधिकारी मिले; मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को 16; जशपुर को 21; कोरिया को छह; सूरजपुर को भी छह; और सरगुजा को कुल 32 नए चिकित्सा पेशेवर मिले।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh