Khabar Chhattisgarh

केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को दी बड़ी सौगात, 5 जिलों में मेडिकल कॉलेज समेत मिलेंगी ये सुविधाएं, केन्द्रीय मंत्री ने दी जानकारी

 

Chhattisgarh News: केंद्रीय मंत्री प्रताप राव जाधव रविवार को एक दिवसीय दौरे पर बिलासपुर पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों से बजट पर चर्चा की। बजट पर चर्चा करते हुए जाधव ने कहा कि मोदी सरकार के बजट में छत्तीसगढ़ को कई सौगातें मिली हैं। उन्होंने कहा कि यब बजट विकसिक भारत के संकल्प का बजट है। 


रायपुर: केंद्रीय आयुष स्वतंत्र प्रभार और स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव बजट संवाद पर चर्चा के लिए बिलासपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के लगातार तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण केंद्रीय बजट को समावेशी, मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय पर केंद्रित बताया है। जाधव ने कहा कि यह बजट युवाओं पर रूपांतरकारी प्रभाव के लिए मंच तैयार करने वाला है। 'GYAN' (गरीब, युवा, अन्नदाता, नारीशक्ति) आधारित केंद्र सरकार का दृष्टिकोण यह सुनिश्चित करता है कि व्यक्तियों को बड़े पैमाने पर शैक्षिक और स्वास्थ्य कार्यक्रमों के माध्यम से सशक्त बनाया जाए।

छत्तीसगढ़ को कितना फायदा

केंद्रीय मंत्री प्रताप राव ने आंकड़े देते हुए बताया कि मनमोहन सिंह की सरकार में 04 से 14 तक छत्तीसगढ़ को टैक्स शेयर में 47 हजार करोड़ जबकि मोदी सरकार 2 लाख 26 हजार और अनुदान मनमोहन सरकार में 31 हजार करोड़ जबकि मोदी सरकार में 1 लाख 15 हजार करोड़ रु छत्तीसगढ़ को दिया गया है। स्मार्ट सिटी मिशन में अटल नगर,बिलासपुर और रायपुर का चयन किया गया है। राजनांदगांव, सरगुजा, कोरबा, महासमुंद, कांकेर में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी मिली है। छत्तीसगढ़ का रेल बजट यूपीए सरकार के 311 करोड़ से मोदी सरकार में अब लगभग 7 हजार करोड़ हो गया है।
छत्तीसगढ़ में 3,153 किलोमीटर का राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण किया गया है। रायपुर विशाखापत्तनम, दुर्ग रायपुर आरंग और अब रायपुर रांची कॉरिडोर को मंजूरी मिली है। जिसकी लागत लगभग 4 हजार 500 करोड़ रु है। कृषि उत्पादों के परिवहन में सहायता हेतु रायपुर हवाई अड्डे को कृषि उड़ान योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh