Khabar Chhattisgarh

होंडा शोरूम और होटल में मिला डेंगू का लार्वा:रायगढ़ में निगम ने वसूला जुर्माना, अब तक डेंगू के 290 मामले सामने आए

 छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में अब निगम के अधिकारी डोर-टू-डोर निरीक्षण करने लगे हैं। सोमवार को शहर के ढिमरापुर रोड स्थित होंडा शोरूम में जांच करने पर डेंगू के लार्वा मिले है।


वहीं, रामपुर के टायर दुकान और महावीर मिष्ठान में भी डेंगू का लार्वा मिलने से जुर्माना की कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि, पहले समझाइश दिया गया था, लेकिन सोमवार से जुर्माना की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हर दिन इसके लिए निगम की टीम शहर में निकल रही है।

अब तक 290 मरीज मिले

जनवरी से डेंगू के मरीज मिलने लगे, लेकिन इसे निगम और स्वाथ्य विभाग ने गंभीरता से नहीं लिया। जिसका नतीजा है कि अब आंकड़ा 290 तक पहुंच गया है। हर दिन 20 से अधिक मरीज मिल रहे हैं। जुलाई महीने में सबसे अधिक 187 मरीज डेंगू के पहचान की गई थी।

कोटना में भरा मिल रहा पानी

बताया जा रहा है कि, गर्मी के दिनों में लोग मवेशियों के लिए घरों के बाहर कोटना में पानी भरकर रख रहे थे, लेकिन उसे कई जगह खाली नहीं किया गया था। ऐसे में जांच के दौरान घर में रखे हुए कबाड़, कोटना, गमला, कूलर आदि के पानी को खाली कराया जा रहा है।​​​​​​​

अब हो रही कार्रवाई

निगम के जनसंर्पक अधिकारी लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा ने बताया कि, अब जुर्माना की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सोमवार को राजीव नगर दूध डेयरी मुख्य मार्ग होते हुए होते हुए संजय मैदान की ओर निरीक्षण किया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh