Khabar Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के 25 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट:बलरामपुर में गाज गिरने से मां-बेटे की मौत;

 


मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में आज भारी बारिश का यलो और 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रायपुर में सुबह से चली रिमझिम के बाद दोपहर से तेज बारिश शुरू हुई है। वहीं, सरगुजा संभाग के ज्यादातर हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।छत्तीसगढ़ में 1 अगस्त तक 614.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।




बालोद, बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा, कांकेर, मोहला मानपुर, नारायणपुर, सुकमा में अच्छी बारिश हुई है। बीजापुर में प्रदेश में सबसे ज्यादा 1406 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश के 9 जिलों में कम बारिश हुई है, जिनमें ज्यादातर जिले सरगुजा संभाग के हैं।

बलरामपुर में खेत में काम कर रहे मां-बेटे की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं, वाड्रफनगर के बरतीकला में गाज गिरने से 8 बकरियों और 2 गायों की भी जान चली गई

बीजापुर जिले में 110 फीसदी ज्यादा बारिश

प्रदेश में हर साल की तरह इस बार भी मानसून बस्तर संभाग पर ज्यादा मेहरबान है। बीजापुर जिले में सामान्य से 110 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। इसे अति भारी बारिश वाले जिले की श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा बस्तर संभाग के ही सुकमा में 58 फीसदी ज्यादा पानी गिरा है।

संभाग के ही कांकेर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा में भी भारी बारिश हुई है। यहां के नदी-नाले उफान पर हैं।

बलरामपुर में बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत

बलरामपुर जिले के शारदापुर में गुरुवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे मां-बेटे की मौत हो गई। घटना त्रिकुंडा थाना क्षेत्र की है। वहीं, वाड्रफनगर के बरतीकला में गाज गिरने से 8 बकरियों और 2 गायों की भी मौत हो गई।

शारदापुर निवासी धनबसिया (62 वर्ष) अपने बेटे हिमाचल (27 वर्ष) के साथ गुरुवार दोपहर खेत में काम करने गई थी। इसी दौरान गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए दोनों एक ही छाते के नीचे खेत की मेड़ में बैठे थे

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh