Khabar Chhattisgarh

CG Weather: छत्तीसगढ़ में जमकर बरस रहे मेघ, कई जिलों के नदी-नाले उफान पर, जानें अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम

 

CG Weather: सावन शुरू होते ही छत्तीसगढ़ में मौसम मेहरबान है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश हो रही है. कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, 24 जुलाई तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा और कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है



मानसून सक्रिय रहने से मंगलवार को राजधानी सहित प्रदेश के अनेक स्थानों पर 2 से लेकर 16 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई. राजधानी रायपुर में मौसम की पहली झड़ी रही. सुबह से रात तक लगातार कभी तेज और कभी हल्की बारिश होती रही. झड़ी का असर जनजीवन पर भी पड़ा. राजधानी में सड़कों पर आवाजाही कम रही. स्कूलों और दफ्तरों में भी उपस्थिति प्रभावित हुई. प्रदेश में पिछले 2-3 दिनों से मानसून सक्रिय है. इसके प्रभाव से अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है.

मंगलवार को राजधानी में सुबह से कभी तेज तो कभी धीमी बरसात होती रही. बारिश के कारण सुबह स्कूल जाने वाले कई बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे. दोपहर में भी लगातार बारिश होती रही. इसके कारण सड़कों पर भी आवाजाही काफी कम रही. बाजारों में भी वीरानी रही. मौसम विभाग के मुताबिक शाम तक राजधानी में 2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक दुर्ग संभाग में सोमवार को ज्यादा बारिश दर्ज की गई. बालोद में सबसे ज्यादा 16 सेंटीमीटर बारिश हुई है. जबकि कुकरेल में 13, डौंडीलोहारा में 12, गुरुर व लोरमी में 10, अंबागढ़ चौकी और धमतरी में 9, भैरमगढ़, सिमगा, तखतपुर, डौंडी में 8 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

अगले 2 दिनों तक बारिश की संभावनामौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक मानसून सक्रिय रहने के कारण अगले 2 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश स्थानों में वर्षा की गतिविधियां जारी रहेंगी. इन स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. बताया गया है कि एक चक्रवाती परिसंचरण झारखंड और आसपास के क्षेत्र में समुद्रतल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. यह ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. राजधानी में बुधवार को आकाश मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ बारिश होगी. शहर का अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh