Khabar Chhattisgarh

CG Crime News: कांग्रेस नेता की अर्धनग्न हालत में मिली लाश, धारदार हथियार से हत्या की आशंका

 CG Crime news: बाइक से बरमकेला जाने के लिए निकले कांग्रेस नेता की खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। मामले में पुलिस हत्या की आशंका जताई है।



छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली हैं। प्रथम दृष्टया में कांग्रेस नेता को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारने का मामला लग रहा है। कांग्रेस नेता का शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस की टीम घटनास्थल की जांच कर रही हैं।

बरमकेला जाने के लिए निकला था युवक

यह मामला सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का है। जानकारी के अनुसार ग्राम कमरीज सरिया थाना क्षेत्र निवासी कांग्रेस नेता हीरालाल पटेल पिता रिपु पटेल (45) की लाश सड़क किनारे मिला है। ( CG Crime ) बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम को वह अपनी बाइक से घर से बरमकेला जाने के लिए निकले थे। वहीं शाम को फोन पर डुमाभांठा में रहने की सूचना घर वालों को दी थी। वहीं कुछ देर में लौटने की बात कहकर घर नहीं पहुंचा।

खेत में मिली लाश

जिसके बाद परिवार जनों ने खोजबीन शुरू की। इस बीच डुमाभांठा बरमकेला क्षेत्र में सड़क किनारे बाइक देख हैरान रह गए। आसपास तलाशी की तो उसकी लाश खेत में मिली। परिजनों ने बताया कि सिर पर और पेट में चोट के गंभीर निशान थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी हत्या की आशंका जताई है। बरमकेला पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh