Khabar Chhattisgarh

रायगढ़ सड़क हादसे में बाइक ​​​​​​​घसीटने के बाद लगी आग:दो मोटर साइकिल में आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर, दोनों युवक के टूटे पैर

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इससे बाइक में सवार दोनों युवक घायल हो गए। वहीं एक बाइक में तुरंत आग भी लग गई। आग लगने से पल्सर बाइक पूरी तरह से जल कर खाक हो गई। यह सड़क हादसा धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत धरमजयगढ़ से कापू मुख्य मार्ग ​​​​​​​में हुआ है।

बताया जा रहा है कि लक्ष्मीपुर मुरीगुड़ा का रहने वाला पुरणों यादव अपनी बाइक पर सवार होकर घर से निकला था। वहीं सीतापुर की ओर से बाइक में सवार होकर आ रहा संजू बड़ा के साथ उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में दोनों के पैर टूट गए।

बाइक घसीटने से लगी आग

घटना के बाद तत्काल आसपास के लोगों की काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई। वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों बाइक के टकरा जाने के बाद संजू बड़ा की बाइक कुछ दूर घसीट गई, जिससे चिंगारी निकली और बाइक में आग लग गई।

पुलिस जांच कर रही
इस मामले के संबंध में धरमजयगढ़ ​​​​​​​थाना प्रभारी कमला पुशाम ने बताया कि बाइक घसीटने के कारण चिंगारी निकली और आग लग गई। दोनों घायलों का इलाज जारी है। मामले में जांच की जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh