छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में सुबह से जोरदार बारिश का दौर जारी है। इसके चलते रायपुर AIIMS सहित कई जगहों पर जल भराव हो गया है। वहीं बेमेतरा कलेक्टर ने 3 दिन स्कूल बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।
![]() |
| टॉयलेट की दीवार गिरने से मलबे में दबकर बच्चे की मौत हो गई। |
दीवार के मलबे में दबे बच्चे की मौत
कोंडागांव जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते कुंडा पंचायत के पलारी गांव में हादसा हो गया। टॉयलेट की दीवार गिरने से मलबे में दबकर बच्चे की मौत हो गई। सूरजु मांडवी (10 वर्ष) वॉशरूम गया था, इसी दौरान छत और सेप्टिक टैंक की दीवार गिर गई। मलबे में दबे सूरजु ने दम तोड़ दिया।
