Khabar Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी जाने कहां का है पूरा मामला....

 

बरमकेला वनांचल क्षेत्र से घिरा हुआ है उड़ीसा से भी सटा हुआ है करीब डेढ़ दशक के दौर में यहां के जंगलों में नक्सलियों की गतिविधियों भी गाहे बगाहे बनी रहती थी। पुराने पुलिस का रिकॉर्ड में क्षेत्र का कुछ हिस्सा नक्सल प्रभावित भी रहा है। ऐसे में पूरे मामले में पुलिस पूरे संजीदगी के के साथ हर पहलुओं पर छानबीन कर रही है।



नवगठित सारंगढ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला अंचल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बोईरडीह स्कूल के ब्लैक बोर्ड में असमाजिक अपराधिक तत्वो ने 15 अगस्त को उड़ाने की धमकी भरा खत लिख दिए। इस धमकी को पढ़कर यहां पढ़ाने से लेकर बच्चों के अभिभावकों में दहशत का माहौल है। इस पूरे घटनाक्रम पर बरमकेला पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपित की खोजबीन में जुट गई हैं।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ जिले के बरमकेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बोईरडीह शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल का जब ताला खुला तब स्कूल के स्टाफ स्कूल में स्थित ब्लैक बोर्ड में लिखे धमकी भरे शब्दों को पढते ही भयभीत हो गए। उसमें लिखा था चेतावनी- स्कूलों का खात्मा, गांव के सभी स्कूल को नष्ट कर दूंगा, गांव में एक भी स्कूल नही रहेगा, मै प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर स्कूल का नामो निशान मिटा दूंगा, गांव में एक भी स्कूल न रहे, मै स्कूलों का नामोनिशान मिटा दूंगा, 15 अगस्त में पहले बम फटेगा तीनों स्कूलों में तैयार हो जाओ।

बताया जा रहा है कि बीती रात अज्ञात शख्स के द्वारा खिड़की से स्कूल में दाखिल होते हुए स्कूल के ब्लैकबोर्ड में धमकी भरा यह मैसेज लिखा गया है। स्कूल के प्रधान पाठक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त मामले की शिकायत बरमकेला थाने में की है। जिसके बाद बरमकेला पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की बात कही जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh