Khabar Chhattisgarh

ऐसी क्या मजबूरी... SECL कार्यालय में महिलाओं ने अर्धनग्न होकर किया विरोध प्रदर्शन

कोरबा के कुसमुंडा स्थित एसईसीएल कार्यालय में भू-विस्थापित महिलाओं ने नौकरी नहीं मिलने को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। महिलाओं कार्यालय के भीतर घुसकर अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप है कि एसईसीएल ने उनकी जमीन लेकर उन्हें विस्थापित किया, लेकिन अब तक उसके बदले मिलने वाली नौकरी उन्हें नहीं दी गई है ।

कोरबा: एसईसीएल कुसमुंडा में शुक्रवार को महिलाओं ने विस्थापन को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने एसईसीएल के कार्यालय में घुसकर नारेबाजी की साथ ही अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। पदर्शन कर रही महिलाओं का आरोप है कि एसईसीएल ने उनकी जमीन अधिग्रहित कर उन्हें विस्थापित कर दिया है। लेकिन उसके बदले नौकरी नहीं दी गई है।

जानकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में भू-विस्थापित महिलाए एसईसीएल की कुसमुंडा मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पहुंच गई। वहां भीतर घुसकर महिलाओं अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि उनकी जमीन पहले एसईसीएल द्वारा अधिग्रहित कर ली गई थी, लेकिन अब तक उन्हें रोजगार नहीं दिया गया है।

पहले भी किया है हड़ताल

भू-विस्थापितों का रोजगार प्रकरण काफी लंबे अरसे से रुका हुआ हैं जिस पर आवेदन करते कई वर्ष गुजर गए है किंतु भू-विस्थापितों को रोजगार नहीं मिल सका। उन्होंने बताया कि पहले भी उन्होंने खदान में कई बार प्रदर्शन और हड़ताल की थी।

महिलाओं ने लगाए कई आरोप

भू-विस्थापित रोजगार एकता महिला किसान कुसमुंडा के अध्यक्ष का कहना है कि असली भू विस्थापित के स्थान पर फर्जी तरीके से लगे हुए व्यक्तियों को हटाया जाय। साथ ही असली वारिस को रखने हेतू बार बार आवेदन किया गया था। 

महिलाओं ने आरोप लगाया कि अधिकारियों द्वारा ठोस उचित जवाब नहीं दिया गया। बल्कि कंपनी प्रबंधन ने 25 लोगों को जेल भेज दिया था। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh