बैकुंठपुर के झुमका बोट क्लब में पहले से मौजूद हैं:
– 5 फैमिली शिकारा बोट
– 2 मेकेनाइज 14 सीटर स्पीड बोट
– एक्वेरियम और पार्किंग सुविधा
झुमका में डल झील की तर्ज पर पहले ही 5 शिकारा बोट चलाई जा चुकी हैं।
हालांकि मानसून के आगमन के साथ उन्हें सुरक्षित रखवाया गया है।
बैकुंठपुर के झुमका बोट क्लब में पहले से मौजूद हैं:
– 5 फैमिली शिकारा बोट
– 2 मेकेनाइज 14 सीटर स्पीड बोट
– एक्वेरियम और पार्किंग सुविधा होगी।
हाउस बोट संचालन के लिए दो साल का अनुबंध प्रस्तावित है । 13 अगस्त तक आवेदन की अंतिम तारीख तय की गई है।
ठेका लेने वाले को:
– ₹5 लाख अमानत राशि
– ₹1.5 लाख मासिक किराया देना होगा
इससे जिला प्रशासन को सालाना ₹18 लाख की आमदनी होगी। यह पूरा प्रोजेक्ट डीएमएफ मद से 3 करोड़ की लागत में बनाया गया है। इससे न सिर्फ स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार और राजस्व भी बढ़ेगा।