Khabar Chhattisgarh

अब छत्तीसगढ़ में भी श्रीनगर डल झील जैसी चलेगी हाउस बोट : झुमका जलाशय में मिलेगा डल झील जैसा अनुभव, स्वाद के साथ सैर का मजा..

छत्तीसगढ़ के पर्यटकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब श्रीनगर डल झील जैसी हाउस बोट सैर का मजा बैकुंठपुर में भी मिलेगा
बैकुंठपुर के झुमका जलाशय में 500 हेक्टेयर जलभराव क्षेत्र में बहुत जल्द एक खूबसूरत हाउस बोट तैरती नजर आएगी। करीब डेढ़ साल से हैदराबाद के कारीगर इस डबल डेकर हाउस बोट को तैयार कर रहे हैं।

🔸 हाउस बोट की नीचली मंजिल पर 2 कमरे और 1 हॉल की सुविधा होगी।
🔸 ऊपरी मंजिल पर किचन होगा, जहां से स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाएंगे।
🔸 एक बार में 50 से अधिक पर्यटक जलाशय के बीच में सैर कर सकेंगे।

ठंडी के मौसम में इसे शुरू करने की तैयारी है। स्थानीय लोग और पर्यटक झील के बीचोंबीच गर्मागर्म खाना और शांत वातावरण का आनंद उठा सकेंगे।

बैकुंठपुर के झुमका बोट क्लब में पहले से मौजूद हैं:
– 5 फैमिली शिकारा बोट
– 2 मेकेनाइज 14 सीटर स्पीड बोट
– एक्वेरियम और पार्किंग सुविधा

झुमका में डल झील की तर्ज पर पहले ही 5 शिकारा बोट चलाई जा चुकी हैं।
हालांकि मानसून के आगमन के साथ उन्हें सुरक्षित रखवाया गया है।

बैकुंठपुर के झुमका बोट क्लब में पहले से मौजूद हैं:
– 5 फैमिली शिकारा बोट
– 2 मेकेनाइज 14 सीटर स्पीड बोट
– एक्वेरियम और पार्किंग सुविधा होगी।

हाउस बोट संचालन के लिए दो साल का अनुबंध प्रस्तावित है । 13 अगस्त तक आवेदन की अंतिम तारीख तय की गई है।

ठेका लेने वाले को:

– ₹5 लाख अमानत राशि

– ₹1.5 लाख मासिक किराया देना होगा

इससे जिला प्रशासन को सालाना ₹18 लाख की आमदनी होगी। यह पूरा प्रोजेक्ट डीएमएफ मद से 3 करोड़ की लागत में बनाया गया है। इससे न सिर्फ स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार और राजस्व भी बढ़ेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh