Khabar Chhattisgarh

खरसिया आर.ओ.बी. के टेंडर के बाद भी वित्त विभाग से रूकवाना और काम शुरू न होना खरसिया की जनता के साथ छलावा - अभय मोहंती

खरसिया। रायगढ़ जिले में ऐसे कई काम हैं जो एक साल से रूके पड़े है। इनमें से एक खरसिया रेल ओव्हरब्रिज भी है। खरसिया के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अभय मोहंती ने कहा कि यह कार्य 2021 में स्वीकृत हो चुका है जिसका टेंडर भी विभाग द्वारा किया जा चुका है। ज्ञात हो कि खरसिया के लोगों की लंबे समय से खरसिया में रेलवे ब्रिज निर्माण की मांग थी जिस पर खरसिया के लोकप्रिय विधायक और तत्कालीन मंत्री उमेश पटेल द्वारा इस कार्य को स्वीकृत कराया गया था और उक्त कार्य के टेंडर जारी होने के पश्चात भी कार्य का शुरू न होना क्षेत्र की जनता के साथ छलावा है। जिससे कारण क्षेत्रवासियों का भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान भाजपा सरकार श्रेय की राजनीति के लिए रायगढ़ जिले मे बहुत सारे कार्य प्रारंभ नहीं करा रही है विलंब कर के रखी है। इसमें से एक खरसिया रेल ओव्हरब्रिज भी है जो टेंडर प्रक्रिया होने के बाद भी आज तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। विधानसभा में प्रश्न के द्वारा विधायक उमेश पटेल ने यह प्रश्न उठाया था,  मंत्री  से आश्वाशन के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ। खरसिया के लोग लंबे समय से या कहें की कई सालों से रेल ओवरब्रिज की मांग कर रहे थे क्योंकि शहर के बीच मे रेल्वे फाटक बंद होने से लोगों को रेल लाइन पार करने के लिए ट्रेन के गुजरने का इंतजार करना पड़ता है जिससे आम लोगों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है । तत्कालीन मंत्री उमेश पटेल ने जनवरी 2021 मे स्वीकृति की घोषणा की थी जिसके सर्वे के बाद मार्च 2021 में ही प्रपोज़ल बनाकर ई.एन.सी. को भेजा गया था। ओव्हरब्रिज के लिए 64.95 करोड स्वीकृत मिल गई थी। परंतु टेंडर हुए करीब एक साल हो गया अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। श्रेय की राजनीति के चक्कर मे खरसिया के लोगों को अब भी वैसे ही परेशानियों का सामना करना पड रहा है। सरकार को यह कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कर देना चाहिए और क्षेत्रवासियों को ज्यादा परेशान नही करना चाहिए। राजनीति से परे होकर विकास व जनता की सुविधा का ध्यान देना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh