Khabar Chhattisgarh

नगर पालिका अध्यक्ष से मारपीट का मामला पकड़ रहा तूल, कलेक्टोरेट में भारी फोर्स तैनात

महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष से मारपीट का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। इसी मामले में आरोपी पूर्व पार्षद पंकज साहू ने भी दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी। जांच जारी है लेकिन यह मामला लगातार गंभीर होते जा रहा है। इससे पहले नपा कर्मियों ने भी हड़ताल कर हजारों गैलन पीने का पानी बहा दिया और मूलभूत सुविधाएं प्रभावित की थी। अब इसी परिप्रेक्ष्य में सर्व अनुसूचित जाति समाज ने घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज पूर्व जनपद सदस्य गिरधर आवड़े के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।
सर्व अनुसूचित जाति के लोग बड़ी संख्या में सुबह 11 बजे दादा बाड़ा में पहुंचे। यहां से रैली के रूप में मुख्य मार्ग होते हुए रैली कलेक्टोरेट पहुंची। वहां समाज प्रमुखों ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे रखी। आवड़े का कहना है कि पलिकाध्यक्ष ही सुरक्षित नहीं है तो आमजन कैसे सुरक्षित रहेंगे? हालांकि जांच में राशि महिलांग के दोषी पाए जाने पर भी वे उनके साथ खड़े रहेंगे जैसे सवालों के जवाब में सर्व अजा के पदाधिकारी चुप हैं, लेकिन उनकी मांग है कि नपा अध्यक्ष तथा उनके परिवार के खिलाफ दर्ज मामला खारिज हो। इस पर एसपी आशुतोष सिंह का कहना है कि पुलिस का अपना विवेक है और जांच में जो भी दोषी होंगे, उन पर जरूर कार्रवाई होगी। अत: पुलिस को निष्पक्ष जांच करने दें। जांच में किसी भी समाज के लोगों को बाधा नहीं बनना चाहिए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh