Khabar Chhattisgarh

राजनांदगांव के कारोबारी पुत्र ने उड़ाई एयरलाइंस की नींद, दबोचा गय

राजनांदगांव। बीते दिनों सोशल मीडिया पर इंडियन एयरलाइंस के विमान को उड़ाने की धमकी की खबर से पुलिस महकमें हड़कंप मच गया था। जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुआ बताया कि, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव का एक नाबालिग लड़का, जो एक कारोबारी का पुत्र है। rajnandgaon आरोपी लड़के के पिता का नाम मांगी लाल अग्रवाल है, जो मोबाइल और कंप्यूटर का शॉप चलाते हैं। इनका बड़ा कारोबार है। किसी वजह से शॉप कुछ दिनों से बंद है। कारोबारी का घर पहले डोंगरगढ़ के बेलगांव में था। वहां से राजनांदगांव के सनसिटी में शिफ्ट हो गए हैं। 4 साल से यहां रह रहे हैं।

सोशल मीडिया पर इंडियन एयरलाइंस के विमान को उड़ाने की धमकी देने के मामले में आरोपी पाया गया है। जिसके बाद मुंबई पुलिस की विशेष 5 सदस्यीय टीम ने राजनांदगांव पहुंचकर 17 साल के नाबालिग समेत 4 नाबालिग संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दरअसल, फ्लाइट नंबर AI 119 मुंबई से न्यूयार्क जाने वाली फ्लाइट में बम होने का ट्वीट करने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट में लैंडिंग करानी पड़ी थी। इसके बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर ने विशेष जांच टीम गठित की, जिसकी कमांड 2015 बैच के IPS मुंबई पुलिस के DCP मुंबई एयरपोर्ट मनीष कलवानिया कर रहे हैं। फिलहाल इस मामले में नाबालिग आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh