Khabar Chhattisgarh

हफ्तेभर बाद खुली स्कूल में फिर लगा ताला, टीचर का अभाव

बालोद || प्राथमिक शाला और हाई स्कूल में शिक्षकों की कमी दूर करने और जर्जर स्कूल भवन की मरम्मत की मांग को लेकर स्कूली बच्चे स्कूल में तालाबंदी कर धरने पर बैठे हैं. बच्चों के साथ पालक भी स्कूल के सामने धरने पर बैठे हैं और नारेबाजी कर रहे. यह मामला बालोद ब्लाॅक के पीपरछेड़ी गांव का है. मामले की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और बच्चों व उनके परिजनों को मनाने की कोशिश कर रहे. स्कूली बच्चे और पालक अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है. सही और सटीक खबरों के लिए बने रहिए Khabarchhattisgarh.blogspot.com पर.

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh