Khabar Chhattisgarh

Raigarh: भाई को राखी बांधकर घर लौट रही बहन को ट्रेलर ने कुचला, मौके पर मौत, पति को भी आई चोट, आरोपी गिरफ्तार

 छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में रक्षाबंधन के अवसर पर अपने भाई को राखी बांधकर पति के साथ ससुराल लौट रही बहन को तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।


छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में रक्षाबंधन के अवसर पर अपने भाई को राखी बांधकर पति के साथ ससुराल लौट रही बहन को तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। जूटमिल पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।   

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कांशीचुंआ निवासी मृतका के पति परीक्षित चैहान 46 साल ने जूटमिल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह किरोड़ीमल आदर्श भारती हायर सेकेण्डरी स्कूल में कार्यालय सहायक भृत्य के पद में कार्यरत है। कल रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर पर वह अपनी पत्नी हेमा चैहान 40 साल के साथ शाम को अपनी गांव से मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 एच 1495 से बजरंगडीपा जूटमिल अपने रिश्तेदार के यहां राखी बांधकर पत्नी के साथ वापस अपने गांव जा रहे थे। 

पति-पत्नी जब बाबाधाम तिराहा ट्रांसपोर्ट नगर के पास पहुंचे ही थे कि पीछे की तरफ से आ रहे ट्रेलर क्र. सीजी-13 एजेड 1222 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दोनों को जोरदार ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में भारी वाहन के पहियों के नीचे दबकर हेमा चैहान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाईक चला रहे परीक्षित चैहान के भी शरीर के कुछ हिस्सों में चोट आई है। 


बहरहाल जूटमिल पुलिस ने मृतका के पति की रिपोर्ट के बाद आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 106(1) 125(ए) 281 के तहत अपराध दर्ज कर चालक विभाकर सिंह को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh