Cyber Crime in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में साइबर अपराध (Cyber Crime) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आए दिन कोई न कोई साइबर फ्रॉड का शिकार हो रहा है. सेक्सटॉर्शन (Sextortion) से लेकर शेयर बाजार में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी के मामले दर्ज हुए हैं. कुछ सालों में साइबर फ्रॉड के मामलों के आधार पर पुलिस (Chhattisgarh Police) ने 7 राज्यों में दो दर्जन से ज्यादा जगहों की सूची बनाई है, जहां से ठग गिरोह छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लोगों को फंसाने संगठित अपराध को अंजाम दे रहे हैं.
साइबर ठगों के लिए छत्तीसगढ़ सॉफ्ट टारगेट बन गया है. बिहार, हरियाणा, झारखंड और दिल्ली के ठग इंश्योरेंस और ऑनलाइन जॉब (Online Job Fraud) के नाम पर, वहीं राजस्थान के ठग सेक्सटॉर्शन के जरिए ठगी को अंजाम दे रहे हैं. राज्य में हर दिन कोई न कोई फ्रॉड का मामला दर्ज हो रहा है.
सात राज्यों के ठग छत्तीसगढ़ के लोगों को बना रहे शिकार
एडिशनल एसपी क्राइम संदीप मित्तल बताते हैं, साइबर फ्रॉड के शिकार पढ़े-लिखे, बुद्धिजीवी वर्ग के लोग हो रहे हैं. पढ़े-लिखे लोग शेयर मार्केट में ज्यादा लाभ हासिल करने अपना पैसा ठगों को दे बैठते हैं. उनका कहना है, हाल ही में रायपुर के रिटायर्ड सर्जन 75 लाख रुपये की शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के शिकार हो गए. देश भर के अलग-अलग जगह से अलग-अलग तरह का साइबर फ्रॉड हो रहा है. छत्तीसगढ़ के लोगों को बिहार, दिल्ली, राजस्थान समेत 7 राज्यों के ठग शिकार बना रहे हैं.
देश की राजधानी दिल्ली से ऑनलाइन होती है ठगी
दिल्ली में ऑनलाइन ठग का संगठित गिरोह काम करता है. गिरोह के लोगों की नजर ऑनलाइन माध्यम से जॉब ढूंढने और इंश्योरेंस सर्च करने वालों पर होती है. ये ठग कॉल सेंटर के जरिए लोगों को जॉब दिलाने और कम कीमत पर बीमा दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं. इसमें नाइजीरियन गिरोह भी सक्रिय हैं.
