Khabar Chhattisgarh

रायगढ़ में रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में मिला युवक:अस्पताल में इलाज के दौरान मौत; दोस्त के साथ रथ मेला घूमने गया था

 


छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में तमनार थाना क्षेत्र के बासनपाली का एक युवक NTPC रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में मिला। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सूरज विश्वकर्मा (24) ट्रेलर चलाने का काम करता था।

युवक अपने दोस्त आकाश के साथ गांव में ही रथ मेला देखने के लिए गया था। रात में वह अपने रिश्तेदार के घर खाना खाने रुका। उसका दोस्त लौट आया। इसके बाद रात में करीब साढ़े आठ बजे वह वहां से निकला पर घर नहीं लौटा। सुबह गैंगमैन ने रेलवे ट्रैक पर सूरज को घायल अवस्था में देखा। उसके सिर और हाथ में चोट के निशान थे। गैंगमैन ने मामले की जानकारी परिजनों को दी।

इलाज के दौरान मौत

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और साथी मौके पर पहुंचे और तत्काल घायल को इलाज के लिए तमनार स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, लेकिन उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने रायगढ़ रेफर कर दिया। रायगढ़ के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

इस मामले में तमनार थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के लिए अस्पताल गए थे, लेकिन हालत सही नहीं होने के कारण युवक बयान दर्ज नहीं किया जा सका है। बाद में उसकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh