छत्तीसगढ़ के रायगढ़ वन मंडल के बंगुरसिया सर्किल में हाथी लोगों का रास्ता रोक रहे हैं। शाम ढलने के बाद दो दिनों से हाथी सड़क के बीचोबीच खड़े हो जा रहे हैं। हमीरपुर मेन रोड पर हाथी जंगल से निकल कर आते हैं। इससे लोगों को आने जाने के लिए उनका रास्ता बंद हो जाता है। कल भी तीन हाथी सड़क पर थे, तो आज शाम करीब पांच बजे के बाद हाथी उषाकोटी रोड पर पूंजी के पास सड़क किनारे पहुंच गए। बताया जा रहा है कि दस हाथियों का यह दल है और इसमें शावक भी हैं। दो से तीन हाथी सड़क पर आते हैं और बाकी हाथी सड़क किनारे कई घंटो तक खड़े रहते हैं। हाथियों के आने की सूचना मिलने के बाद वन अमला भी मौके पर पहुंच गया और दोनों ओर से रास्ते को बंद कर दिया गया।
हर दिन लोगों का आना जाना
बताया जा रहा है कि हमीरपुर, पाली की ओर से रायगढ़ आने के लिए यह मुख्य रास्ता है। ऐसे मंे हर दिन कई लोग इस रोड से आना जाना करते हैं, लेकिन हाथियों की वजह से अब उनकी परेशानी बढ़ गई है और जब हाथी सड़क पर होते हैं तो कई घंटो तक उन्हें इंतजार करना पड़ता है।
रात में होता है डर
ग्रामीणों का कहना है कि कल हाथी देर रात तक सड़क किनारे थे। रात में कई बार वे नजर भी नहीं आते। ऐसे में इस रोड से आने जाने वालों के बीच डर भी बना रहता है। जब विभागीय अमला होता है तो जरूर रास्ता बंद करा दिया जाता है।
जिले में 124 हाथी
विभागीय आकड़ों के अनुसार रायगढ़ वन मंडल में 55 और धरमजयगढ़ वन मंडल में 69 हाथी विचरण कर रहे हैं। ऐसे में जिला में 124 हाथी हैं और इसमें नर 38, मादा 53 व शावक 33 हैं। रायगढ़ के पड़िगांव, बंगुरसिया पश्चिम, छोटे पंडरमुड़ा, कया तो धरमजयगढ़ के बायसी, आमगांव, बरतापाली, कुमरता, औरानारा, हाटी बीट में हाथियों की मौजूदगी है।
लोगों को समझा रहे करीब न जाए
बंगुरसिया परिसर रक्षक विजय ठाकुर ने बताया कि जब हाथी सड़क पर आते हैं तो कई लोग उसका विडियो व फोटो खींचने के लिए उसके करीब तक जाने की कोशिश करते हैं। उन्हें समझाईस देकर रोका जा रहा है। साथ ही दोनों ओर से किसी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है।

