Khabar Chhattisgarh

बिलासपुर में नहर टूटी, 500 एकड़ खेत में भरा पानी:धान की फसल बर्बाद; रायपुर, दुर्ग, महासमुंद में सुबह से बूंदाबांदी, 7 जिलों में अलर्ट

 



छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नहर टूटने से भरारी क्षेत्र में 500 एकड़ खेत में पानी भर गया है। पिछले तीन दिनों से धान की फसल पानी में डूबी हुई है। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से मंगलवार को नहर टूट गई थी। किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की

वहीं आज भी रायपुर, दुर्ग और महासमुंद जिले में सुबह से हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज 7 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें कोरिया, मनेंद्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर, सूरजपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली,

पिछले 24 घंटे में बीजापुर में 160 मिलीमीटर बारिश हई। प्रदेश में अब तक 748.3 मिली मीटर पानी बरसा है जो औसत से 13% अधिक है। वहीं 12 जिले ऐसे हैं जहां औसत से अधिक बारिश हुई है, चार जिलों में औसत से कम और बाकी जिलों में सामान्य बारिश हुई है।

दुर्ग में बारिश से सड़क और अंडर-ब्रिज में भरा पानी

बुधवार शाम को तेज बारिश ने शहर को पानी से तरबतर कर दिया। महज एक से डेढ़ घंटे की बारिश से सड़क और अंडर-ब्रिज तक भर गए। बारिश के चलते चंद्रा मौर्या और प्रियदर्शनी परिसर अंडर ब्रिज में पानी भर गया। इससे लोगों को पानी के बीच से होकर आना-जाना करना पड़ा।


Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh