Khabar Chhattisgarh

Raigarh: करंट लगने से बुजुर्ग महिला की मौत, घर की साफ-सफाई करते समय हुआ हादसा


 छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में करंट की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद तमनार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

तमनार थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम ले लिए भेज दिया है। साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, तमनार थाना क्षेत्र के कठरापाली गांव में गुरूवार की सुबह तकरीबन सात बजे घर की साफ-सफाई के दौरान बोर्ड पर लगे प्लग को हटाते समय बुजुर्ग महिला शेत कुमार पत्नी जगलाल चैहान करंट की चपेट में आ गईं। करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घर की सफाई के दौरान महिला के हाथ में पानी होने के कारण पानी सीधे प्लग के पिन पर चला गया हो गया, जिसके कारण यह घटना घटित हो गई। 


Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh