कोरबा... कोरबा जिले मे दो दिनों से हो रही बारिश से एसईसीएल की खुली खदानों में असर दिखने लगा है, बारिश की वजह से कोल माइंस में उत्पादन प्रभावित हो रही है। मेगा परियोजनाओं में ही रोज होने वाले कोयला उत्पादन में कई टन तक घटा है। कुसमुंडा खदान के कई जगह पानी भराव कि स्थिति होने के कारण उत्पादन में दिक्कत हो रही है।
लगातार बारिश की वजह से मिट्टी कटाई कार्य में परेशानी हो रही है।
खदानों के फेस में पानी भर गया है। बारिश होने से खदानों में भारी मशीनों, वाहनों का परिचालन मुश्किल हो रहा है। वही हैवी वाहन पानीे में डूबे है।