Khabar Chhattisgarh

राष्ट्रीय राजमार्ग 49 फिर हुआ लहूलुहान, ददर्दनाक हादसा मौके पर हुई मौत

खरसिया || नेशनल हाइवे 49 रायगढ़ बिलासपुर मार्ग के खरसिया थाना अंतर्गत बोतलदा ग्राम के पास बोतलदा निवासी शिशनाथ गबेल को तेज रफ्तार ट्रक ने टककर मार दी जिससे उनकी मौके पर हि मौत हो गयी । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गबेल खरसिया से घर आ रहे थे उसी समय गाँव के ही हनुमान मंदिर के पास रायगढ़ तरफ से आ रही ट्रक क्रमाँक MH 40 B 9937 ने मोटर सायकल क्रमाँक CG 11 AP 2308 को पीछे से जोरदार टककर मारी जिससे मोटरसायकल सवार की मौके पर हि मौत हो गई 

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh