Khabar Chhattisgarh

बारिश में बह गया मर्दन नाला में बना पुल का अप्रोच रोड , ग्रामीणों का तहसील मुख्यालय जाने का संपर्क टुटा

हितेश्वर पटेल , रायगढ़ 

घरघोड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कया में बना पुल टूटने कि जानकारी मिल रही है। 

ग्रामीणों के बताये अनुसार घरघोड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कया में पीडब्लूडी का  बनाया हुआ पुराना बना पुल का अप्रोच रोड बारिश में बह गया है बता दे कि रोड घरघोड़ा से कया बस्ती कि तरफ जाने वाली सडक में बनी हुई थी सिसरिंगा कमतरा से खड़ी पहाड़ और घरघोड़ा मुख्यालय जाने के लिए जोड़ती है. रोड के बह जाने से ग्रामीणों को भारी समस्यायों का सामना करना पढ़ रहा है। बस्ती से स्कूल जाने वाले छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है गंभीर मरीजों के लिए तहसील मुख्यालय से सम्पर्क टूटने से मरीजों के दिक्कत उठानी पढ़ रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh