Khabar Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में मानवता शर्मसार : बेटे ने किया विधवा मां से दुष्कर्म, शादीशुदा है आरोपी

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के सारागांव थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी सगी मां के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बेटा को गिरफ्तार कर लिया है।



घटना 19 अगस्त की रात की है। 62 साल की विधवा महिला अपने घर में अकेली थी। उसकी बहू रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए मायके गई हुई थी और बेटा घर पर ही था। रात के समय बेटे ने मां को खाना खिलाने के बहाने कमरे में बुलाया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने मां को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

घटना से डरी सहमी मां ने पहले किसी को कुछ नहीं बताया। अंततः उसने हिम्मत जुटाकर इस घिनौनी वारदात की जानकारी गांव के सरपंच को दी। इसके बाद पीड़िता ने थाने में जाकर अपने बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई की और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।




Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh