छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 4 जिलों में ऑरेंज और 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में बारिश के आसार हैं।
वहीं अगले 2 दिन 25 और 26 अगस्त को सरगुजा संभाग के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है।
1 जून से 23 अगस्त तक 880 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो औसत से 3% अधिक है। 6 जिलों में औसत से ज्यादा पानी बरसा है। 5 जिलों में कम बारिश हुई है।
बिलासपुर में भारी बारिश का अलर्ट
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अलग-अलग इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। इसके पहले शुक्रवार सुबह से लेकर दोपहर तक मौसम साफ रहा। चिपचिपी गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया।